दरेकसा काचरगढ़ राष्ट्रीय गोंडीयन संस्कृतिक महोत्सव मेले में प्रशासनिक अमले की मौजूदगी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Fri 30-Jan-2026,06:37 AM IST -07:00
Beach Activities

प्रतिनिधी गुलशन बनोठे सालेकसा 

सालेकसा-कचारगढ़ क्षेत्र में आयोजित कचारगढ़ मेले में आज जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। मेले में आमदार संजय पुराम के साथ तहसीलदार नरसय्या कोंडागुरले,एसडीएम कविता गायकवाड एवं सीओ पहुंचे और साथ डा.राजेंद्र बडोले,सरोज परतेती , वृद्धा आश्रम संचालक महेंद्र रंगारी के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात, पेयजल, साफ-सफाई तथा भीड़ प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं.

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें.